गैस, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर राहुल ने कहा, जनता महंगाई से त्रस्‍त, मोदी सरकार टैक्‍स वसूलने में मस्‍त

जीडीपी

आरयू वेब टीम। गैस, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि जनता मंहगाई से त्रस्‍त है और मोदी सरकार टैक्‍स वसूली में मस्‍त है। एक सप्ताह में चौथी बार कीमतों में वृद्धि के बाद देश में गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की है।

राहुल ने रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि,‘‘ मोदी जी ने जीडीपी- गैस, डीजल और पेट्रोल में जबरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।

यह भी पढ़ें- लगातार पांचवें दिन हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानें किस शहर में कितनी कीमत

गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का सरकार पर निशाना, भाजपा ने जनता को भयंकर महंगाई व पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट में दिया छह एयरपोर्ट