प्रियंका का सरकार पर निशाना, भाजपा ने जनता को भयंकर महंगाई व पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट में दिया छह एयरपोर्ट

दीवाली गिफ्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का संचालन अगले 50 साल तक अडानी ग्रुप को सौंपे जानें व बढ़ती मंहगाई को लेकर सोमवार को कांग्रेस महासचिव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने दीवाली गिफ्ट में जनता को भयंकर महंगाई व अपने पूंजीपति मित्र को छह एयरपोर्ट दिया है।

प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट भयंकर महंगाई, भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट छह एयरपोर्ट। साथ ही उन्‍होंने बीजेपी के नारे की ओर इशारा करते हुए कहा कि “पूजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास”।

जनता सब्जियों के बढ़ते दाम से बेहाल, किसानों पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में प्रियंका ने कहा कि पिछले एक साल में आलू के दाम लगभग 100 प्रतिशत और प्याज के दाम 50 प्रतिशत बढ़े हैं। जहां एक तरफ जनता सब्जियों के बढ़ते दामों के चलते बेहाल है वहीं इनको उगाने वाले अन्नदाताओं को इनके दाम नहीं मिलते हैं और उन पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। ये सरकार किसान, गरीबों एवं मध्यम वर्ग की दुश्मन है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रियंका ने कहा, वाराणसी के बुनकरों से हो रही नाइंसाफी, की ये मांग

बता दें कि लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का संचालन आज से अडानी ग्रुप करेगा। एयरपोर्ट के प्रबंधन से लेकर वित्तीय मामलों में अडानी ग्रुप के अधिकारी ही फैसले लेंगे। अडानी ग्रुप के पास इस एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अगले 50 साल तक होगी।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के लिए अडानी ग्रुप के साथ हुए करार के मुताबिक शुरुआती तीन साल तक अडानी समूह के अधिकारी एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पहले की ही तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान संभालते रहेंगे। फायर फाइटिंग सिस्टम और इंजीनियरिंग सेवाएं भी अडानू समूह के अधिकारी संभालेंगे। सरकार के फैसले को लेकर ि‍विपक्ष व जनता की नाराजगी को देखते हुए दावा किया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट पर किसी भी सुविधा का शुल्क अभी नहीं बढ़ाया जाना है। एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार की योजना है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, UP में MSP गारंटी के बावजूद 800 रुपए से कम में धान बेचने को मजबूर किसान