भाजपा सरकार को युवा विरोधी बता प्रियंका ने लगाया शिक्षा महंगी, भर्तियों में भ्रष्‍टाचार व रोजगार खत्‍म करने का आरोप

प्रियंका गांधी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शिक्षा, भर्ती व रोजगार जैसे युवाओं के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने मोदी व योगी सरकार समेत उत्‍तराखंड की सरकार को भी युवा विरोधी बताते हुए कहा है कि युवाओं के लिए शिक्षा महंगी हो चुकी है, भर्तियों में भ्रष्‍टाचार हो रहा और रोजगार भी बीजेपी सरकार समाप्‍त कर रही है।

आज इस बारे में ट्विट करते हुए प्रियंका ने कहा कि युवा विरोधी बीजेपी सरकार में शिक्षा महंगी, भर्तियों में भ्रष्टाचार हो रहा और रोजगार खत्‍म कर ही है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर प्रियंका ने कहा कि इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को चार सौ प्रतिशत ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, चारबाग होटल अग्निकांड के दोषियों को बचाने का नतीजा है लिवाना में चार निर्दोषों की मौत, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही उत्तराखंड में युवा भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। इतना ही नहीं अगस्त महीने में बेरोजगारी दर भी सबसे ज्यादा हो गयी है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, महंगाई-बेरोजगारी जैसे जनता के सवालों से इतना क्‍यों घबराएं

अपने ट्विट के साथ प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें भी रोजगार, भर्ती व फीस को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि उत्‍तराखंड में भ्रर्तियों में भ्रष्‍टाचार करते हुए भाजपा नेताओं के परिजनों में नौकरियां बांटी गयीं हैं। साथ ही पिछले 12 महीने से सबसे ज्‍यादा बेरोजगारी हो गयी है। वहीं अंत में भाजपा सरकार से मांग करते हुए प्रियंका ने कहा है कि महंगाई हटाओं रोजगार दो।

यह भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्‍ला बोल रैली में राहुल का PM मोदी पर हमला, बढ़ रही नफरत, कमजोर हो रहा देश, BJP-RSS के नेता बना रहें डर का माहौल