प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, महंगाई-बेरोजगारी जैसे जनता के सवालों से इतना क्‍यों घबराएं

प्रियंका का सवाल
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि  जनता द्वारा चुने गए सांसदों के कपड़े फाड़ना व घसीटना क्रूरता है, आप सवालों से इतना क्‍या घबरा रहें हैं।

प्रियंका ने आज एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुलिस सांसदों को बसों में भरकर कहीं ले जा रही है। इस दौरान एक महिला सांसद अपने फटे कपड़े दिखाते हुए सरकार व पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है।

यह भी पढ़ें- संसद में हंगामा करने पर कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्य मानसून सत्र के लिए निलंबित

इस वीडियो के साथ ही प्रियंका ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को सीधे संबोधित कर सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री जी, ये सांसद जनता द्वारा चुनकर भेजे गए हैं। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर सवाल जनता के सवाल हैं। सवाल पूछने पर महिला सांसदों के कपड़े फाड़ना, उन्हें घसीटना हद दर्जे की क्रूरता है। लोकतंत्र में आपको मुद्दों पर सवाल तो सुनने पड़ेंगे। सवालों से इतना घबराए क्यों हैं?

वहीं कांग्रेस महासचिव द्वारा शेयर किया गया यह वीडिया अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी विपक्ष के 19 सांसदों को किया गया निलंबित, विरोध में हुआ संसद में हंगामा