समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुईं कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन, अखिलेश ने दिलाई सदस्‍यता

पूर्व सांसद अन्नू टंडन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में कांग्रेस नेतृत्‍व पर अनदेखी का आरोप लगाकर कांग्रेस से इस्‍तीफा देने वाली पूर्व सांसद अन्‍नू टंडन सोमवार को अपने सौ से ज्‍यादा समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गयीं हैं। सपा कार्यालय पर आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अन्‍नू टंडन को सपा की सदस्‍यता दिलाई।

सपा को और ज्यादा मिलेगी ताकत: अखिलेश

इस मौके पर अखिलेश यादव ने उन्‍नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन का सपा में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने निष्ठा से उन्नाव जनपद में जनता की सेवा की है। गांव-गरीब लोग उनका नाम लेते है। वे जमीन से जुड़ी नेता है। उनके आने से सपा को और ज्यादा ताकत मिलेगी तथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे।

यह भी पढ़ें- सपा से गठबंधन को मायावती ने बताया बड़ी गलती, कहा हराने के लिए भाजपा को भी करेंगे वोट

2022 में अखिलेश जी को बनाना है मुख्यमंत्री: अन्नू टंडन

वहीं अन्नू टंडन ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जो काम किए हैं उससे ज्यादा करना असंभव था। अखिलेश विजनरी, शिक्षित तथा युवा नेता है। उनमें प्रदेश को नेतृत्व देने वाले सभी गुण हैं। देश में साम्प्रदायिक ताकतों से निपटने में अखिलेश जी सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं बचा है जिससे मैं दुखी थी। अब लोकतंत्र बचाना और 2022 में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार की दहशतगर्दी के चलते लोग विधानसभा के सामने आत्‍मदाह करने को मजबूर

वहीं आज अन्नू टंडन के साथ सपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अंकित परिहार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्‍त सचिव शशांक शेखर शुक्ल, जिला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव, सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी वीर प्रताप सिंह, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित शुक्ला, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज कुमार लोधी, महिला कांग्रेस उन्नाव की जिलाध्यक्ष  नेहा पांडेय एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बृजपाल सिंह यादव मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगा पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा