अब राम गोविंद तय करने लगे मुलायम सिंह का कद

मुलायम सिंह
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की स्‍थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पार्टी के 25 साल पूरे हो जाने के बाद राम गोविंद चौधरी भी उनके पद और कद को लेकर टिप्‍पणी करेंगे।

हालांकि आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक दल के नेता ने कह दिया कि सपा को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलती तो अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री बन जाते और मुलायम सिंह यादव को पार्टी का अध्‍यक्ष पद सौंप देते।

यह भी पढ़े- आजम न शिवपाल, ये बने नेता प्रतिपक्ष

उन्‍होंने आगे कहा कि सपा की हार हुई है, इसलिए मुलायम सिंह यादव को अध्‍यक्ष पद सौंपने का औचित्‍य नहीं बनता। इसलिए अखिलेश यादव ही पार्टी के अध्‍यक्ष पद पर बने रहेंगे।

यहां बताते चले कि सपा के रजत जयंती समारोह के मौके पर मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्‍यक्ष पद से हटाकर अखिलेश यादव को उनकी कुर्सी पर बैठ दिया गया था।

यह भी पढ़े- बोले मुलायम: जो पिता का न हुआ वह किसी का नहीं हो सकता 

जबकि उसके बाद मुलायम सिंह को पार्टी का संरक्षक बनाया गया था। इस प्रकरण के बाद से अब तक शिवपाल सिंह यादव समय-समय पर मुलायम सिंह को उनकी कुर्सी वापस दिलाने के लिए आवाज उठाते रहे।

तीन तलाक को जबरदस्‍ती हवा दे रही भाजपा

वहीं दूसरी ओर रामगोविंद चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हिन्‍दू महिलाओं के समस्‍याओं की अनदेखी कर रही है। वह इसे मुद्दा नहीं बनाती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा राजनीत के लिए तीन तलाक के मुद्दे को जबरदस्‍ती हवा दे रही है, जबकि पति-पत्‍नी में हर जगह झगड़ा होना स्‍वाभाविक है।

गो सेवा नहीं बस कर रहे दिखावा

योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के अन्‍य नेताओं के गो सेवा करने पर निशाना साधते हुए राम गोविंद ने कहा कि यह लोग सिर्फ गो सेवा का दिखावा कर रहे हैं। इन्‍हें तो गो सेवा करना भी नहीं आता। यह गाय को हरा चारा खिला रहे हैं, जबकि उसे भूसा खिलाने के लिए हाथ भिगाना पड़ता है।