आरयू संवाददाता
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी में चला घमासान एक बार फिर खुलकर सामने आने लगे हैं। लोगों से सब कुछ ठीक होने की बात कहने वाले मुलायम सिंह ने आज मैनपुरी में अपने बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
यह भी पढ़े- अखिलेश को अध्यक्ष MSY को संरक्षक बनाने, शिवपाल को कुर्सी और अमर सिंह को पार्टी से हटाने का ऐलान
बेटे के व्यवहार से आहत सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने कहा कि जो अपने बाप का नहीं हो सका वो किसी का नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अखिलेश को सीएम बनाया, कोई बाप अपने रहते बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाता’ मैंने अपना पद उसके लिए छोड़ा और उसने बदले में क्या किया।
यह भी पढ़े- शिवपाल के कमरे में ताला और नेमप्लेट लगवाने के बाद दिल्ली पहुंचे मुलायम
इतना अपमान तो मेरा कभी नहीं हुआ। भाई शिवपाल की तरफदारी करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपने चाचा को भी मंत्री पद से हटाया कोई ऐसा नहीं करता है जैसा उसने किया यह ठीक नहीं।
यह भी पढ़े- उमा भारती का अखिलेश पर हमला, ‘जो बेटा बाप का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा’
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में कई बार घमसान हुआ। साल के आरंभ में ही अखिलेश यादव ने पार्टी का महाअधिवेशन बुलाकर खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया और पिता मुलायम को पार्टी का संरक्षक बनाने की घोषणा करवा दी।
यह भी पढ़े- बोले मुलायम, अखिलेश नहीं माना तो उसके खिलाफ भी लड़ूंगा, एक क्लिक पर पढ़े पूरी खबर
अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को मंत्री पद से हटाया और अमर सिंह को पार्टी से ही निकाल दिया था। इतना ही नहीं झगड़े के लिए अमर सिंह के साथ शिवपाल सिंह यादव को झगड़े के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।