मिड डे मील में अनियमितता पर अखिलेश का तंज, दिखावटी सरकार, मिलावटी पोषण-आहार

मिड डे मील
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मिड डे मील को लेकर अनियमितता का एक और मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र  का सामने आया है। जहां सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में मिडडे मील में बच्चों को दूध  देते समय एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 85 बच्चों को बांटा गया। इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने शुक्रवार को योगी सरकार पर हमला बोला है।

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक पोस्‍ट को शेयर करते हुए ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा दिखावटी भाजपा सरकार मिलावटी पोषण-आहार!

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, सड़कों के गड्ढों के चलते रोज जा रहीं जानें, CM-डिप्‍टी सीएम को लेकर भी कहीं ये बातें

वहीं इससे पहले अपने एक अन्‍य ट्वीट में अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज आजादी के इतने सालों के बाद भी जब ये खबर पढ़ने को मिलती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं प्रसूति के दिन तक कार्यरत रहती हैं तो हमें अपनी स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाने का मन करता है। दुखद!

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में दिनदहाड़े लूट व हत्‍या को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, अपराधियों के बुलंद हौसले के पीछे किसका हाथ

बता दें कि सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को मिड डे मील के अनुसार दूध देते समय एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध मिलाकर गर्म किया गया और उसे बच्चों को बांट दिया गया। स्कूल की रसोईया फूलवंती ने बताया कि उसे एक ही लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था और उसने उसे एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को दे दिया।

वहीं मामले में डीएम ने एबीएसए के खिलाफ कार्रवाई, शिक्षक का निलंबन और शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं शिक्षामित्र के खिलाफ एफआइआर के भी आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, नाकाम भाजपा सरकार में मर रहा किसान तथा कृषि