सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, महाराष्ट्र में साजिश हुई नाकाम

आपात कदम
सोनिया गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मोदी सरकार पर हमला बोला। बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बेशर्म प्रयास किए। गंभीर आरोप लगाते हुए सोनिया ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया गया और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम किया।

संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में अपील की गई और मोदी-शाह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गयी। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों को विफल करने के लिए तीनों पार्टियां एकजुट हैं।

यह भी पढ़ें- शरद पवार का दावा, महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस की बनेगी सरकार

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के दौरान महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने को सोनिया ने बेशर्मी वाला प्रयास बताया है। उन्होंने कहा, कि भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बेशर्मी भरे प्रयास किए, लेकिन राज्य में मोदी-शाह की साजिश नाकाम हो गई है।

वहीं सोनिया ने इस दौरान राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए आरोप लगाया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को फायदा पहुंचाने के लिए इन्‍हें नरेंद्र मोदी के दोस्तों को बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट, किया जाएगा सीधा प्रसारण

वहीं बुधवार को भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लोकसभा में नाथूराम गोडसे को देशभक्‍त कहे जाने को लेकर सोनिया ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने इस मुद्दे पर वह सब कुछ कहा है जो कि कहा जाना चाहिए,जबकि जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय सांसदों को भेजे जाने पर भी सोनिया ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भारत के राजनेताओं को जम्मू-कश्मीर में जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन कुछ यूरोपीय सासंदों को भेजा गया। यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शर्मनाक कृत्य था।’

इसके अलावा व्हाट्सएप प्राइवेसी मुद्दे पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष  ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों का मौलिक अधिकार छीन रही है।

यह भी पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा दिनदहाड़े हुई लोकतंत्र की हत्या