आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सड़कों के गड्ढों को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष ने आज कहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह कहना मुश्किल है कि प्रदेश में सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क भी है। सड़कों की दुर्दशा के कारण रोजाना राजधानी लखनऊ सहित तमाम जनपदों में मौतें हो रहीं हैं और लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल भी हो रहें।
अखिलेश ने आज मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि समाजवादी सरकार ने गुणवत्ता के साथ सड़कें बनवाई थी और उनको गड्ढा मुक्त कराया था, जिसको योगी सरकार में बर्बाद कर दिया गया।
वहीं अखिलेश ने सीएम व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का जिक्र करते हुए कहा कि कैसी विडंबना है कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के सुर अलग-अलग निकलते हैं। लोक निर्माण मंत्री सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रहें, लेकिन मुख्यमंत्री को लगातार बार-बार गड्ढों से सड़कों को मुक्त करने का आदेश देना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं पिछले दिनों अपनी सड़क यात्रा में सड़कों की दुर्दशा के भुक्तभोगी रह चुके है। अब उन्होंने 30 नवंबर 2019 तक सड़कों में सुधार का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा 30 नवंबर तक सड़कों को कराएं गड्ढा मुक्त
भाजपा सरकार का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है, अब उसको दो साल से कम समय सत्ता में रहने के लिए मिलेगा। एक लंबे कार्यावधि में भाजपा का प्रदर्शन निहायत घटिया और स्तरहीन रहा है। हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि लगता है कि लोक निर्माण विभाग में मंत्री का आदेश नहीं चलता है या फिर मंत्री जी को लगातार गलत सूचनाएं देकर भ्रमित किया जाता रहा है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, अब बसपा के इन नेताओं को सपा में शामिल कर कही ये बातें
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सपा सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी शानदार सड़क बनी जिस पर वायुसेना का युद्धक और मालवाहक जहाज भी उतर चुका है। गाजियाबाद में एलीवेटेड सड़क बनाने का काम भी समाजवादी सरकार में हुआ। राज्य भर में चारलेन सड़कों का जाल बिछाया गया। भाजपा के पास गिनाने को कुछ भी नहीं है। वे बस समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताने का झूठ बोलते जाएंगे।