मुख्‍यमंत्री ने बलरामपुर में अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा 30 नवंबर तक सड़कों को कराएं गड्ढा मुक्‍त

बलरामपुर
पुलिस लाइन की कैंटीन का उद्घाटन करते मुख्य्मंत्री साथ में अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/बलरामपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्‍त कराएं।

साथ ही मुख्‍यमंत्री ने गन्ना भुगतान शीघ्र किए जाने की चेतावनी दी, भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएं। अधिकारियों को चेतावनी दी कि आप सभी लोग दो घंटे जन सुनवाई करें, इसके बाद फील्ड में उतरे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में संविदा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी सहित दस प्रस्ताव को मंजूरी

बलरामपुर
समीक्षा बैठक करते सीएम योगी।

इस दौरान योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही पुलिस लाइन की कैंटीन का उद्घाटन किया। वहीं मीडिया से बातचीत में कहा कि देवीपाटन के मंडल इलाके में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी और बलरामपुर जिले में केजीएमयू सैटेलाइट सेंटर का निर्माण शुरू किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि बुद्धा सर्किट, देवीपाटन शक्ति पीठ और सोहेलवा सेंचुरी के प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटन में विकास होगा।

यह भी पढ़ें- हमारी सरकार ने किसानों के लिए मुहैया कराई करोड़ों रुपये की योजनाएं: CM योगी

मुख्‍यमंत्री आज तड़के पांच बजे तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के गर्भ गृह में देवी मां का पूजन अर्चन की। इसके बाद गौशाला जाकर गौ सेवा की। मंदिर महंत मिथिलेश नाथ के साथ योगी ने पूरा परिसर देखा। थारू छात्रावास का भी जायजा लिया। उन्‍होंने स्थानीय लोगों से हाल-चाल भी पूछा।

गौरतलब है कि अपने निर्धारित समय पर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ढाई घंटे बैठक के बाद योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ चेतन चौहान व रमापति शास्त्री साथ रहे।

यह भी पढ़ें- सीओ को धमकी देने के मामले में सख्‍त हुए सीएम योगी, स्‍वाति सिंह को तलब कर लगाई फटकार