केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार

आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है।  उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए।

कानून मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि “सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है, यह बातचीत संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने और सीएए के खिलाफ उनके सभी संदेह दूर करने के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आपके घरों में घुस बहन-बेटियों से रेप व कर देंगे हत्या

गौरतलब है कि शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन का मोर्चा महिलाओं ने संभाला हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं शाहीब बाग की तर्ज पर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। जिनमें लखनऊ का घंटाघर, प्रयागराज सहित मुंबई के नागपाड़ा समेत कई अन्‍य शहरों में प्रदर्शन हो रहा है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को है और यहां वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी। दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। कल बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें उसने दो रुपय किलो अच्छी क्वालिटी का आटा और स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए साइकिल और कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी का वादा किया है।

यह भी पढ़ें- दिलीप घोष का बेतुका सवाल, शाहीन बाग में कोई प्रदर्शनकारी मर क्यों नहीं रहा