आरयू वेब टीम। जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भड़काऊ बयानबाजियों का सिलसिला तेज होता जा रहा। भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के बाद भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अब भड़काऊ बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो सरकारी जमीन पर बनीं मस्जिदों को एक महीने में हटा देंगे। इस दौरान उन्होंने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को घर में घुसकर बहन-बेटियों से रेप व कत्ल करने वाला तक करार देते हुए सचेत होने को कहा।
साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को एक घंटे में हटाया जा सकता है। सांसद का कहना है कि ये केवल एक चुनाव नहीं है। यह देश की एकता पर फैसला करने का चुनाव है। अगर भाजपा 11 फरवरी को सत्ता में आती है तो आपको एक घंटे के भीतर वहां पर एक भी प्रदर्शनकारी नजर नहीं आएगा और एक महीने के भीतर सरकारी जमीन पर बनी एक भी मस्जिद को हम नहीं छोड़ेंगे।’ पश्चिम दिल्ली से सांसद वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए विकासपुरी में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- कपिल मिश्रा के वोटिंग को ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर EC का नोटिस, अब कहा सत्य पर हूं अडिग
भाजपा सांसद इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा, ‘…वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं… दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा… वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे… आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे…”
यहां बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘आप’ प्रमुख को दिल्ली के शाहीनबाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है। शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।