जामिया की तर्ज पर शाहीन बाग में फायरिंग कर आरोपित बोला, देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

शाहीन बाग में फायरिंग
आरोपित को ले जाती पुलिस। फोटो साभार, (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक शख्स ने शाहीन बाग इलाके में फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया। हांलाकि दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़े जाने के बाद उसने कहा, ‘इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स से पुलिस पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है। पकड़े जाने के बाद उसने कहा, “इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।” कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है। शाहीन बाग में मौजूद एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि गोली चलाने से पहले युवक ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे, इसके बाद उसने तीन फायर किए। वहीं दिल्ली डीसीपी, चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, शख्स ने हवाई फायरिंग की। आवाज सुनते ही पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- JU के पास CAA के खिलाफ मार्च में बंदूक लेकर घुसा युवक, पुलिस के सामने गोली मारकर बोला-ये लो आजादी

बता दें कि पिछले दिनों एक विरोध मार्च के दौरान एक युवक ने फायरिंग की थी, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया था। युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। ठीक उसी तरह आज एक अन्य शख्स ने शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की।

हालांकि जामिया नगर में गोली चलाने वाले शख्स ने जिस तरह पहले से तैयारी की थी वैसी कोई बात अभी समाने निकलकर नहीं आई है। जामिया हमलावर की फेसबुक पोस्ट से पुलिस को पता चला था कि उसने इस घटना को अचानक अंजाम देने के लिए कई दिन पहले इसकी तैयारी की थी।

गोलीबारी से पहले आरोपी ने फेसबुक लाइव भी किया था। फेसबुक पर उसने लिखा था कि वह चंदन का बदला लेने जा रहा है। 2018 में गणतंत्र दिवस पर यूपी के कासगंज जिले में सांप्रदायिक झड़प के दौरान चंदन गुप्ता नाम के लड़के की हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- जामिया फायरिंग: विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, दिल्‍ली पुलिस पर भी उठाए सवाल