नोएडा: हल्‍दीराम फैक्ट्री में हुआ अमोनिया गैस का रिसाव, टेक्नीशियन की मौत, तीन भर्ती

हल्‍दीराम फैक्‍टरी
मौके पर मौजूद पुलिस व लोग।

आरयू वेब टीम। नोएडा में स्वीट्स और स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम की फैक्ट्री में शनिवार को गैस पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस की चपेट में आने से एक टेक्नीशियन की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने हालात पर काबू पा लिया है। वहीं मृत टेक्नीशियन की पहचान संजीव के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सैक्टर 65 स्थित स्वीट और स्नैक्स बनाने वाली कंपनी में आज करीब 12 बजे अमोनिया की पाइप लाइन फटने से गैस का रिसाव हो गया। इसके बाद पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया। फैक्ट्री में गैस की चपेट में आकर टेक्नीशियन संजीव की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारी बेहोश हो गए। उन्हें पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्‍लॉस्‍ट से ढहा मकान, 14 की मौत, दर्जनों घायल

हल्दीराम की इस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के बाद गैस का प्रभाव कम करने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी आसपास के इलाकों में लगातार पानी का छिड़काव करते रहें। नोएडा पुलिस का कहना है कि यह घटना दोपहर 12 बजे के आसपास हुई। जिसके बाद तत्काल पीसीआर और लोकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबसे पहले लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने सावधानी बरतते हुए सड़क को खाली कराया है और बिल्डिंग के आसपास 500 मीटर के इलाके को खाली करा दिया गया है। साथ ही यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को 500 मीटर के दायरे में आने नहीं दिया गया

यह भी पढ़ें- रिहायशी इलाके में चल रहे कोल्‍ड स्‍टोरेज में अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप, बिगड़ी कई की हालत