हितेश चंद्र अवस्थी बनाए गए उत्तर प्रदेश के कार्यकारी DGP

कार्यकारी डीजीपी
हितेश चंद्र अवस्थी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह शुक्रवार को रिटायर हो गए हैं। साथ ही नए डीजीपी के नाम को लेकर अटकलों के बीच डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी को यूपी का कार्यकारी डीजीपी बनाया गया है। ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद सरकार ने हितेश चंद्र अवस्थी को अस्थाई कमान सौंपी है।

हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं। 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह 23 जनवरी, 2018 से डीजीपी पद पर कार्यरत थे। अधिवर्षता आयु पूरी हो जाने के कारण वह आज रिटायर हो गए।

यह भी पढ़ें- सेवानिवृत हुए यूपी के डीजीपी ओपी सिंह, पारंपरिक तरीके से दी गई विदाई

गौरतलब है कि डीजीपी बनने की रेस में वरिष्ठता सूची के क्रम में भी 1985 बैच के आइपीएस हितेश चंद्र अवस्थी ही सबसे आगे थे। वहीं नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण फिलहाल इस पद का कार्यभार कार्यवाहक तौर पर किसी को सौंपी गई। प्रदेश सरकार ने वर्ष 1984 से वर्ष 1988 बैच तक के यूपी कैडर के आईपीएस अफसरों का नाम संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को भेज दिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इनमें से तीन नाम का चयन करने के लिए आयोग में अभी तक बैठक नहीं हो पाई है।

इस बैठक में केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव या अपर मुख्य सचिव गृह को भी प्रतिभाग करना है। इसी बैठक में तीन नाम तय करके प्रदेश सरकार को भेजे जाने हैं। प्रदेश सरकार इन्हीं तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी नियुक्‍त कर सकती है।

यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में यूपी में हिंसा पर बोले DGP, इसमें शामिल हैं बाहरी लोग, किसी को नहीं जाएगा बख्शा