आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी बाजारखाला के रिहायशी क्षेत्र में चल रहे कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार को अमोनिया गैस पाइप में धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि हैदरगंज चौराहे के पास बने मकानों तथा अपार्टमेंट की दीवारें पूरी तरह से हिल गई।
हैदरगंज निवासी विशाल भसीन का घर के पास ही हरियाणा कोल्ड स्टोरेज में आज करीब 11:30 बजे कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया टैंक में लगा पाइप तेज धमाके के साथ फट गया। घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई। पाइप में विस्फोट के बाद गैस का रिसाव होने से कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी और आसपास के लोग असहज होने लगे। गैस रिसाव से उन्हें उल्टियां, आंखों में जलन, खुजली और बेचैनी होने लगी। कई तो गश खाकर गिर पड़े।
यह भी पढ़ें- नक्खास कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें हुई जलकर राख
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थित पर किसी तरह काबू पाया। गैस का रिसाव क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग का आवागमन रोक दिया गया है। गैस रिसाव से कर्मचारियों और आसपास के लोगों को उल्टी बदन में खुजली और आंखों में जलन होने लगी। अफरा-तफरी मच गई। कई बाइकसवार भी सड़क पर गिर पड़े।
इस बीच सूचना पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने मुख्य मार्ग आवागमन बंद कर दिया। दमकल को सूचना दी गई। सूचना पर सीएफओ विजय कुमार सिंह, एफएसओ चौक दमकल की गाडिय़ां लेकर मौके पर पहुंचे। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। दो-तीन घंटा तक आसपास क्षेत्र में गैस की गंध बनी रही।
यह भी पढ़ें- एलडीए की शह पर गोमतीनगर के घर में चल रहे अवैध रेस्टूरेंट में लगी आग, अफरा-तफरी
यहां बस्ती में अवैध रूप से चल रहे गोदाम में एक साल पहले भी भीषण आग लगी लगी थी। आग पर काबू पाने में तीन दिन लगे थे। आसपास रहने वाले लोग धुएं से परेशान होकर अपने रिश्तेदारों के घर चले गए थे। उस समय बिना एनओसी के चल रहा था। स्टोरेज में बड़े व्यापारियों का काफी माल डंप है। अवैध होने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें- कुंभ 2019: दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
वहीं सीएफओ ने माना है कि गैस का ज्यादा रिसाव होने से किसी की जान भी जा सकती थी, हालांकि ऐसी नौबत आने से पहले ही अग्निशमन विभाग ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। वहीं पाइप पुरानी होने या फिर लापरवाही बरतने पर फटी इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज के पास एनओसी नहीं मिली है। इसको लेकर भी उसपर कार्रवाई की जाएगी।