बाराबंकी में बोले राहुल, मोदी के पास है मायावती व अखिलेश का रिमोट कंट्रोल, इसलिए दोनों हैं डरते, भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना

रिमोट कंट्रोल
जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी साथ में बाराबंकी के प्रत्याशी तनुज पुनिया।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/बाराबंकी। लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधने को लेकर आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के दोनों नेताओं को बेहद कम शब्‍दों में घेरा है।

बाराबंकी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी और योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही बसपा और सपा अध्‍यक्ष का जिक्र करते हुए कहा कि मायावती और अखिलेश यादव का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है। इसलिए ये नरेंद्र मोदी से डरते हैं, इनका डरने का इतिहास है।

यह भी पढ़ें- महारैली में बोलीं मायावती, चौकीदारी की नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी, कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश-माया

वहीं राहुल ने कहा कि मेरी कोई हिस्‍ट्री नहीं है, इसलिए मैं मोदी से नहीं नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं। मोदी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते। लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस ही मोदी को हराएगी।

हर कार्यालय में बैठा चौकीदार कर रहा भ्रष्टाचार

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि अभी यदि किसी को नया रोजगार शुरू करना होता है तो उसे योगी सरकार और उनके दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जहां हर कार्यालय में चौकीदार बैठा है और भ्रष्टाचार कर रहा है। हम इसे रोकेंगे, तीन साल तक रोजगार करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन आदि की जरूरत पड़ेगी।

मोदी सरकार के अन्‍याय के खिलाफ कांग्रेस करेगी न्‍याय

कांग्रेस की न्‍याय योजना की बात करते हुए राहुल बोले कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनने के बाद मोदी सरकार द्वारा पांच सालों में किये गये अन्याय के विरूद्ध कांग्रेस सरकार जनता के साथ ‘न्याय’ करेगी। हम न्याय योजना के माध्यम से सभी गरीब परिवारों को साल में तीन लाख साठ हजार रुपए सीधे उनके खाते में भेजेंगे।

परिवार की न्‍यूनतक आय 12 हजार रुपये होने तक चलती रहेगी योजना

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने तर्क देते हुए कहा कि इससे बाजारों में खरीददारी बढ़ेगी, फैक्ट्रियां चालू होंगी और बेरोजगारों को रोजगार मिलना शुरू होगा। न्याय योजना के दो प्रमुख लक्ष्य गरीबी दूर करना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना को हम तब तक चलाते रहेंगे जब तक हर परिवार की न्यूनतम आय 12 हजार रूपये प्रतिमाह न हो जाए। यह योजना गरीबी पर असली सर्जिकल स्ट्राइक होगी।

देश के किसानों को देता हूं वचन, कर्ज की वजह से नहीं जाना होगा जेल

वहीं किसानों के कर्ज की बात करते हुए राहुल ने जनसभा में कहा कि हम देश के किसानों को यह वचन देते हैं कि सरकार बनने के बाद ऐसे कोई भी किसान जिसने कर्ज लिया है, वह कर्ज नहीं लौटा पाने की स्थिति में जेल नहीं जाएगा। साथ ही कांग्रेस सरकार किसानों के लिए अलग से बजट लाएगी। जिससे साल के शुरूआत में ही किसानों को सबकुछ पता चल जाएगा।

प्रधानमंत्री से मांगें इन सवालों के जवाब

वहीं राहुल ने नोटबंदी व जीएसटी जैसे मुद्दों पर घेरने के साथ ही आज प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए जवाब मांगा कि दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार क्यों नहीं दिया? 15 लाख सबके खाते में क्यों नहीं डाला? एचएएल से कांट्रैक्‍ट क्यों छीना? जनता से झूठे वादे क्यों किए? जनसभा के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्‍गज नेता और बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान व आम जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- Video: कांग्रेस के रोड़ शो में लगे मोदी के नारे, तो प्रियंका गांधी ने फूल बरसाकर कहा और लगाओं