लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटक, सांसद राहुल कस्वां हुए कांग्रेस में शामिल

राहुल कस्वां

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को और झटका लगा है। भाजपा से नाता तोड़कर जाने वाले नेताओं की लिस्ट में अब राहुल कस्वां का भी नाम जुड़ गया है। राजस्थान के चुरू से लोकसभा सदस्य राहुल कस्वां ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खड़गे ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।

भाजपा द्वारा लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद कस्वां ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…..मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं।

उन्होंने राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे दस वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल होकर बोले भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह, किसान-अग्निवीर व महिला पहलवानों के मुद्दों पर थे बीजेपी से मतभेद

इससे पहले कस्वां ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा आखिर मेरा गुनाह क्या था। क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं निष्ठावान नहीं था? क्या मैं दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था और क्या चाहिए था? जब भी इस प्रश्‍न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निशब्द रहे। कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा। शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं।

यह भी पढ़ें- बेटी के साथ कांग्रेस में शामिल हो बोले रवि प्रकाश वर्मा, समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई सपा, मुलायम सिंह के निधन के बाद