महारैली में बोलीं मायावती, चौकीदारी की नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी, कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश-माया

देवबंद में महारैली
मंच से जनता का अभिवादन करते बसपा, सपा व आरएलडी के नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/सहारनपुर। लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू होने से पहले रविवार को बसपा-सपा व आरएलडी ने संयुक्‍त रूप से सहारनपुर के देवबंद में महारैली की। इस दौरान तीनों ही पार्टियों के दिग्‍गज नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। साथ ही अखिलेश-मायावती पश्चिमी यूपी के निर्णायक मुस्लिम वोटरों के कांग्रेस के साथ जाने के अंदेशे के चलते कांग्रेस पर भी बरसने से न सिर्फ नहीं चूंके, बल्कि मुस्लिम मतदाताओं से कांग्रेस को वोट नहीं देने की भी अपील की।

रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की सरकार जाने वाली है और गठबंधन आने वाला है। उन्होंने वेस्‍ट यूपी के मुसलमानों से अपील की कि वे कांग्रेस के झांसे में न आएं और बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन के उम्‍मीदवारों को वोट दें। मायावती ने एक बार फिर ईवीएम का मसला उठाते हुए कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो गठबंधन जरूर जीतेगा।

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी कोई भी नाटकबाजी इस बार नहीं चलेगी। इनके छोटे-बड़े चौकीदार कुछ नहीं कर पाएंगे और चौकीदारी की नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी।

भाजपा से लड़ सकता है केवल गठबंधन

मायावती ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भाजपा से लड़ने में सक्षम नहीं है। केवल गठबंधन भाजपा से लड़ सकता है। कांग्रेस ये बात जानती है लेकिन उनका मंत्र है कि हम जीते या ना जीते गठबंधन नहीं जीतना चाहिए। उन्होंने ऐसी जाति और धर्म के लोगों को उतारा है जिससे भाजपा को फायदा हो।

मोदी और बीजेपी ने किया है गुमराह करने का प्रयास

वहीं भाजपा सरकार को दलित व अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए मायावती ने कहा कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने अच्छे दिन दिखाने के लिए जो वादे किए थे, उनका एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते ध्यान बांटने के लिए चुनाव घोषणा से पहले नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने फिर से किस्म-किस्म के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें- ममता की रैली में एक मंच पर आए दिग्‍गजों ने जमकर बोला मोदी सरकार पर हमला, जानें किसने क्‍या कहा

भीड़ की ओर देखते हुए मायावती बोलीं कि आज की भीड़ की जानकारी जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगी तो वह इससे घबराकर जरूर पगला जाएंगे। वो गठबंधन के बारे में सराब के साथ-साथ और भी न जाने क्या क्या बोलने लग जाएंगे। अब इनकी इस घबराहट से आपको ये जरूर मानकर चलना चाहिए कि इस चुनाव में और खासकर यूपी से बीजेपी जा रही है और गठबंधन आ रहा है। साथ ही उन्‍होंने वादा करते हुए कहा कि अगर केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हमारी सरकार हर महीने सरकारी व गैर-सरकार क्षेत्रों में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेगी।

सत्‍ता के नशे में हैं सराब बोलने वाले: अखिलेश यादव

मंच पर महारैली को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने भी आज भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी के सराब वाले बयान का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि सराब बोलने वाले लोग सत्‍ता के नशे में हैं। सपा अध्‍यक्ष ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि इनसे पूछों पुराने वादों का क्‍या हुआ। करोड़ों नौकरियों, 15 लाख रुपए का क्‍या हुआ। अखिलेश ने आगे कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, बड़ी संख्‍या में जवान आज भी शहीद हो रहें हैं। इसकी जिम्‍मेदार मोदी सरकार है।

महागठबंधन करेगा अंबेडकर जी का सपना पूरा

अखिलेश ने कहा कि ये इतिहास बनाने का चुनाव है, महागठबंधन अंबेडकर जी का सपना पूरा करेगा। ये नया प्रधानमंत्री बनाने का सपना पूरा करेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में ज्यादा अंतर नहीं है। अगर आप उनकी नीतियां देखें तो दोनों एक ही हैं। यह महागठबंधन देश में परिवर्तन लाने के लिए हुआ है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती। वह यूपी में सरकार बनाना चाहती है। अब फैसला आपको करना है।

भीड़ ने तय कर दिया भाजपा का सफाया: अजित सिंह 

वहीं राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने देवबंद में महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भीड़ ने तय कर दिया है कि भाजपा का सफाया हो गया है। भाजपा सिर्फ हारेगी नहीं, उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा। संविधान ने ताकत दी है कि हर पांच साल में सरकार बदली जा सकती है, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। बीजेपी के नेता कहते हैं कि 50 साल मोदी राज करेगा और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कहते हैं कि ये आखिरी चुनाव है इसलिए संविधान ने जो ताकत दी है कि हर पांच साल में सरकार बदली जा सकती है उसका इस्तेमाल कीजिए।

आपके अच्‍छे दिन नहीं आएं, लेकिन…

पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी ने सभी जांच एजेंसी को पंगु कर दिया है। राजनीतिक विरोधियों को सीबीआइ से डराया जा रहा है। भाजपा हमेशा किसानों की विरोधी रही है। बीजेपी के नारे का जिक्र करते हुए आरएलडी अध्‍यक्ष ने कहा कि आपके अच्‍छे दिन नहीं आएं, लेकिन आप झांसे में जरूर आ गए। मोदी कभी सच नहीं बोलते हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिली, किसानों पर लाठियां बरसाई गयीं। अजीत सिंह ने नारा देते हुए कहा कि ‘तख्तो-ताज बदल दो, झूठों की सरकार बदल दो’

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्‍ट, इन छह नेताओं को मिला टिकट