आरयू संवाददाता,
प्रयागराज। प्रयागराज कुंभ के दौरान सोमवार सुबह सेक्टर 16 में स्थित दिगंबर अखाड़े में आग लग गई। आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग ने मेला क्षेत्र के कई तंबूओं को चपेट में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि दो सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी है, आग से टेंट में रखे साधु-संतों का सामन जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी आग से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
जबकि भगदड़ की संभावनाओं के देखते हुए प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 12 बजे प्रसाद का वितरण हो रहा था, तभी सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी, हालांकि कुछ साधु-संतों का कहना था कि 12 बजे की घटना थी और एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। कुछ अन्य का कहना था कि साधु-संतों द्वारा जलाए गए दीपक की वजह से टेंट में आग लगी।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद नहीं, अब कहिए प्रयागराज संग्रहालय, राज्यपाल ने दी मंजूरी
बता दें कि अर्धकुंभ में कल से यानी मंगलवार से शाही स्नान शुरू होगा। इस बार कुंभ में पहले की तुलना में काफी ज्यादा इंतजाम किए गए हैं। वहीं कुंभ में परिवार एक दूसरे न बिछड़े इसे लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। 15 जनवरी से चार मार्च तक चलने वाले कुंभ के लिए भारत के टॉप ट्रेंडिंग सोशल मीडिया एप वीलाइक ‘वीलाइक एट कुंभ’ नामक पहल की है। इसके तहत एप अपने प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ लाइव फीड्स/कंटेंट उपलब्ध कराएगा, बल्कि कुंभ में उपस्थित आगंतुकों के लिए शिविरों/गतिविधियों की मेजबानी करेगा। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘वीलाइक-देश का सोशल मीडिया’ के पहले से ही एक करोड़ उपयोगकर्ता हैं।
Prayagraj: Fire fighting operations underway at a camp of Digambar Akhada at #KumbhMela; NDRF personnel also present at the site pic.twitter.com/XwVkZviG9e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2019
यह भी पढ़ें- कॉटन के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप, देखें वीडियो