कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में लगी आग, मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाई मरीजों की जान

कल्याण सिंह कैंसर इंस्टिट्यूट
आग लगने के बाद निकलता धुंआ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी में बारिश के बीच आग लगने से हड़कंप मच गया। सुल्तानपुर रोड पर स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट में आज दोपहर अचानक से आग लग गई। एकाएक ओटी यानी ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक में आग लगने से संस्थान में हड़कंप मच गया। इस बीच आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मरीजों को बाहर निकालने के साथ ही आग बुझाने में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट के चौथे फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में शार्टसर्किट से आग लगी थी। आग की लपटों ने सर्वर रूम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया। सूचना पाकर आधा दर्जन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- केनरा बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूद कर्मचारियों ने बचाई जान

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि दोपहर को कैंसर इंस्टीट्यूट में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकाल दूसरे भवन में शिफ्ट किया। इसके बाद टीम आग बुझाने में जुट गई। आग को पूरी तरह से बुझाने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन की लांड्री में लगी भीषण आग, प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी