कालिंदी कुंज स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, रोकी गयी मेट्रो सेवा

कालिंदी कुंज
आग लगने के दौरान ऐसा रहा नजारा। (फोटो साभार, एएनआइ)

आरयू वेब टीम। कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार की तड़के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई, जिसके बाद दमकल ने यहां मेट्रो को रुकवा दिया था। मौके पर पहुंचीं दमकल की 17 गाड़ियां द्वारा आग पर काबू पाया गया। फिलहाल बोटैनिकल गार्डन तथा जसोला विहार-शाहीन बाग के बीच दिल्ली मेट्रो सेवा फिर शुरू हो गई है। कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के निकट शाहीन बाग स्थित फर्नीचर मार्केट में आग लगने की वजह से शुक्रवार सुबह सेवा को रोक दिया गया था।

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि आग सुबह करीब 5.55 बजे लगी थी। सूचना पाकर मौके पर करीब 17 दमकल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, फिलहाल दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक अभी तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- नक्खास कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें हुई जलकर राख

वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ट्विटर अकाउंट पर लगातार अपडेट दिया गया। जसोला विहार और शाहीन बाग के रूट पर चलने वाली मजेंट लाइन की मेट्रो रेल को रोक दिया गया था, हालांकि अब आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया था कि बोटैनिकल गार्डेन से मजेंटा लाइन यूज करने वाले यात्री ब्लू लाइन का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: करोलबाग के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई की हालत गंभीर

मालूम हो कि पुलिस ने इस मार्केट को हटाने के लिए कई बार एमसीडी को पत्र लिखे, लेकिन ये अवैध मार्किट नहीं हटाई गयी। मेट्रो सेवा करीब चार से पांच घंटे बंद रही। वहीं आग से लगभग 15 दुकानों का सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से भुवनेश्‍वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग,पॉवर कार डिब्‍बा जलकर खाक