गोमतीनगर के फ्लाइंग सॉसर कैफे में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान खाक

फ्लाइंग सॉसर कैफे
आग बुझाते दमकलकर्मी।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। गोमतीनगर के विभूतिखंड में बुधवार सुबह फ्लाइंग सॉसर कैफे के किचन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे रेस्‍टोरेंट को अपने लपेटे में ले लिया। जिससे कैफे का फर्नीचर समेत सारा सामान जल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दो दमकलों की टीम ने करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। आग से लाखों रुपए के मूल्‍य का सामान जलकर नष्‍ट हो गया। हांलाकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें- मॉल परिसर के रेस्‍टूरेंट में लगी आग, सिलेंडर में हुआ धमाका, देखें वीडियो

कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि कैफे बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे खुला और साफ सफाई की जा रही थी। कैफे में कुछ ही कर्मचारी थे। तभी अचानक धुंआ उठने लगा यह देख सभी कर्मचारी कैफे से बाहर की ओर भागे। देखते ही देखते आग पूरे रेस्‍टोरेंट में फैल गई।

यह भी पढ़ें- UP: पटाखा मार्केट में आग लगने से हड़कंप, हाथरस की 22 दुकानें जलकर राख

आनन-फानन में दमकलकर्मियों को सूचना दी गई। वहीं, सीएफओ वीके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकलकर्मियों की टीमें पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पता चला कि आग किचन के पास लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। साथ ही मामले की अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: गैस चूल्‍हे के गोदाम में आग लगने से मां-बाप व मासूम बेटी समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, CM ने दिए जांच के आदेश