मुलायम सिंह से मुलाकात कर सीएम योगी ने जाना हाल, शिवपाल भी रहें मौजूद

योगी मुलायम
मुलायम से बात करते सीएम योगी साथ में शिवपाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान योगी ने मुलायम सिंह को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।

सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह के छोटे भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुलायम सिंह को गुलाब और किताब भेंट की। हालांकि करीब आधे घंटें की इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में क्‍या बात हुई इसकी लोग केवल अटकलें हीं लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह से उनके आवास पर मिलने पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश व शिवपाल भी रहें मौजूद

मुलायम सिंह से मिलने के बाद आज सीएम योगी पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह से भी मिलने उनके आवास पहुंचे। योगी ने कल्याण सिंह को पुस्तक और फूल उपहार भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी। उल्‍लेखनीय है कि राज्यपाल के पद से हटने के बाद कल्याण सिंह ने फिर से बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

कल्याण सिंह को गुलाब भेंट करते सीएम योगी साथ में अन्य।

यह भी पढ़ें- ईमानदार सीएम योगी का नौकरशाही पर नहीं है कंट्रोल: शिवपाल

साथ ही बताते चलें कि आज से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जून महीने में बीमार होने के बाद घर लौटने पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हालचाल पूछने पहुंचे थे। मुलायम सिंह को तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के ही लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था। मुलायम के घर लौटने पर मुलाकात करने पहुंचे सीएम योगी ने मुलायम सिंह को कुंभ की पुस्तिका भी भेंट की थी। इस मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- मुलायम का बड़ा बयान, संसद में बोले चाहता हूं फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें मोदी