मुलायम का बड़ा बयान, संसद में बोले चाहता हूं फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें मोदी

देश के प्रधानमंत्री
संसद में बोलते मुलायम सिंह यादव।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी केे संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। लोकसभा में मुलायम ने कहा कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मुलायम ने मोदी की जमकर तारीफ की।

संसद सत्र के आखिरी दिन बोलते हुए मुलायम ने कहा, “मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनें। मोदी ने कई जायज काम किए हैं, कोई उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता है।” जितने सदस्य हैं, दोबारा जीत कर आएं’ मुलायम सिंह यादव ने सदन में कहा कि मैं कामना करता हूं कि यहां जितने सदस्य हैं दोबारा जीत कर आएं। साथ ही मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें दोबारा पीएम बनने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें- जन्‍मदिन पर बोले मुलायम, 2019 में नहीं बनेगी केंद्र में मेरे बिना सरकार

मुलायम सिंह यादव के इस बयान को सुनकर जहां संसद समेत देशभर में लोग चौंक गए। वहीं भाजपा सांसदों ने संसद में ही नारे लगाकर और मेज थपथपाकर कर मुलायम सिंह के बयान का स्‍वागत और उनकी हौसलाफजाई भी की। इन सबके बीच मुलायम सिंह यादव के बगले में बैठीं कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी थोड़ी असहज नजर आईं।

मोदी ने हाथ जोड़कर दिया धन्यवाद, राहुल ने…

मुलायम के बयान के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया। वहीं लोकसभा में मुलायम सिंह यादव की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा कि, मुलायम सिंह यादव के इस बयान, ‘काश (पीएम मोदी) फिर से पीएम बन जाते’ पर मैं उनसे असहमत हूं। लेकिन राजनीति में मुलायम सिंह यादव जी की भूमिका है और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के समर्थन में खुलकर उतरे मुलायम, भाजपा पर भी बोला हमला

वहीं मोदी दोबारा पीएम बनें’ मुलायम के इस बयान सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने विरोध करते हुए कहा है कि मुझे यह जानकारी नहीं है कि नेता जी ने किस संदर्भ में यह बयान दिया है, लेकिन हम केंद्र सरकार की सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं। इस बार पीएम मोदी खुद अपने ही लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारेंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी को फिर से पीएम बनाए जाने वाले बयान पर भाजपा ने कहा, जनता की भावनाओं को समझने वाले नेता हैं मुलायम सिंह