JP को याद कर बोले अखिलेश, मालिश कराने वालों के साथ खड़ी है योगी सरकार, खबर चलाने पर पत्रकारों को भी जा रहा डराया

जयप्रकाश नारायण
जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अखिलेश यादव साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को भारत रत्‍न व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जेपी इंटरनेशनल सेंटर, गोमतीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूंके। सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो बेटी को जेल में भेजकर तेल-मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने चिन्मयानंद मामले पर कहा कि पीड़ित लड़की को सरकार ने जेल भेज दिया और तेल मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है। एप्पल में काम करने वाले विवेक तिवारी को क्या पुलिस ने नहीं मारा था। सरकार अन्याय के साथ खड़ी है। इतना ही नहीं कोई पत्रकार खबर चला दे तो उन्‍हें डराया जाता है। जो संविधान से हक और सम्‍मान मिला था उसे छीनने का काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें- चिन्‍मयानंद केस में पीड़िता की गिरफ्तारी से भाजपा ने साबित कर दिया ‘बेटी बचाओं’ भी है एक जुमला: अखिलेश  

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जेपी के योगदान को कोई भूल नहीं सकता है। देश खुशहाल तभी हो सकता है, जब जेपी के सिद्धांत और उनके बताए रास्ते पर चलें। देश के सामने उस समय जो चुनौतियां थीं, वही आज भी हैं। आज किसान को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है, बाजारीकरण होता जा रहा है। आज फिर हम सब समाजवादियों को मिलकर संपूर्ण क्रांति के रास्ते पर चलना होगा।

यह भी पढ़ें- #JPNIC: करोड़ों खर्च, फिर भी LDA की कारस्‍तानी से भारत रत्‍न JP का म्‍यूजियम बना तंदूर, अब दस लोग भी नहीं आते, तस्‍वीरों में देखें बदहाली

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा सुप्रीमो बोले कि भाजपा की सरकार ठोंको की नीति से चली है। आज शासन-प्रशासन के माध्यम से हत्याएं करवाई जा रही हैं। आज तक ऐसा कौन-सा अपराधी था, जो सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठ गया। कोई ऐसा मुख्यमंत्री बैठा है, जो अपना मुकदमा वापस ले लिया हो।

सरकार देखे कि चीन से आ रहे पटाखे न बिकें। दिवाली आ रही है, पटाखे भी चीन से आ गए हैं। इसके अलावा अखिलेश ने झांसी के पुष्पेंद्र मुठभेड़ कांड पर कहा, “पहले भाजपा के मंत्रियों ने कहा कि वह बालू खनन माफिया है। अब सुनने में आ रहा है कि सरकार के मंत्री कुछ कहने से बच रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- CM का डर न लोकनायक का सम्‍मान, JPNIC में LDA की खुली लूट