मानहानि मामले में सूरत कोर्ट में पेश होने के बाद बोले राहुल, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं विरोधी

मोदी उपनाम
पेशी से लौटते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। मानहानि के मामले में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सूरत की एक अदालत में पेश हुए। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी उपनाम को चोर से जोड़ने के मामले में कोर्ट में पेश होने के बाद आज राहुल ने विरोधियों को निशाने पर लिया।

वायनाड सांसद ने अपने ट्विट के जरिए कहा कि  मैं अपने राजनीतिक विरोधियों द्वारा मेरे खिलाफ दायर मानहानि मामले में पेश होने के लिए सूरत में हूं, मुझे चुप कराने के लिए वे बेताब हैं। इस दौरान राहुल अपने समर्थकों को याद करना नहीं भूले, उन्‍होंने आगे कहा कि मैं उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्यार और समर्थन के लिए भी आभारी हैं, जो उनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्‍त करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।

समर्थकों की भीड़ ने लगाएं राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

वहीं आज जिस मामले को लेकर वो सूरत कोर्ट में पेश हुए थे, उसे अगामी दस दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। दूसरी ओर आज राहुल के सूरत पहुंचने की जानकारी मिलने पर सुबह से ही कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व आम जनता उनके स्‍वागत के लिए कोर्ट जाने वाले रास्‍ते व कोर्ट के बाहर जमा रही। इस दौरान लोगों ने जमकर राहुल गांधी व कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी भी की।

भाजपा ने किया मोदी समुदाय का अपमान

दूसरी ओर इस मामले को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने भी आज मोदी सरकार पर निशाना साधा। गोहिल ने कहा कि  लोकतंत्र में, सत्ताधारी पार्टी को विपक्ष की आलोचना को सहन करना चाहिए। राहुल जी ने कहा था कि ललित मोदी और नीरव मोदी चोर हैं, और नरेंद्र मोदी एक विफल नेता है। भाजपा ने मोदी समुदाय से इस बयान को जोड़ा और उनका अपमान किया।

यह भी पढ़ें- मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल

दूसरी ओर आज राहुल की पेशी को लेकर कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अहमद पटेल ने मीडिया से कहा कि ‘उन्हें तलब किया गया था इसलिए वह यहां आए हैं। कानून को अपना काम करने दें। हम देखेंगे कि अदालत कब फैसला लेगी। जज जो कहेंगे वही किया जाएगा।