आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एक ओर जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरी तरह से शिकस्त देने के लिए ताना-बाना बुन रहे हैं, वहीं ऐसे में आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने की पैरवी करके सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है। मुलायम के आज संसद में दिए गए इस बयान पर जहां तरह-तरह के कयास लगाए जाने का दौरा शुरू हो चुका है, वहीं भाजपा ने सपा संस्थाक के इस बयान का दिल खोलकर स्वागत किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपने एक बयान में इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता की भावनाओं को समझने वाले नेता है। देश की जनता के बीच नरेंद्र मोदी की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता को वो भलि-भांति समझते है, यहीं वजह है कि उन्होंने जनता के मन की बात को आज पूरे देश के सामने कहा।
आज और बड़ा हो गया मुलायम सिंह का कद
मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय राजनीति में मुलायम सिंह यादव बड़े कद के नेता है, आज उनके इस वक्तव्य ने उनका कद और भी बड़ा किया है। साथ ही उनके जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ करना यह साबित करता है कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान सहित समाज के सभी तबकों और लोककल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला है।
सपा संरक्षक ने क्या कहा ये जानने के लिए यहां क्लिक करें- मुलायम का बड़ा बयान, संसद में बोले चाहता हूं फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें मोदी
पीएम के बारे में बात करते हुए महेंद्र पांडेय ने मीडिया से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा है। भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आयी है, ऐसे में न सिर्फ देश की जनता बल्कि विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता भी देश हित में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है।