कांग्रेस-INDIA के खिलाफ अमित शाह ने प्रस्ताव पेश कर कहा, देश ने तय कर लिया नरेंद्र मोदी फिर बनें प्रधानमंत्री

अमित शाह ने प्रस्ताव
भाजपा नेताओं को संबोधित करते अमित शाह।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। शाह ने “भाजपा देश की आशा और विपक्ष की हताशा” प्रस्ताव पेश कर  कहा कि देश ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।

प्रधानमंत्री की बढ़ाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग पूछेंगे कि मोदी के भारत से आ रहे हो। साथ ही कहा कि 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेंद्र मोदी जी के दस वर्षों में हुआ है।”

जातिवाद, तुष्टीकरण को खत्म किया

उन्होंने कहा, “मोदी जी ने दस ही साल में ही परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण को खत्म किया। पांडवों और कौरवों की तरह चुनाव से पहले दो खेमे हैं। अगला चुनाव दो खेमे में बंटे हैं। एक खेमा मोदी जी का एनडीए और दूसरा इंडी अलायंस, इसी में से देश को चुनना है। राष्ट्र प्रथम हमारे गठबंधन का आधार है।”

पूरा इंडी अलायंस भ्रष्टाचार में लिप्त

विरोधियों को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, “एक कहावत है बड़े मिया तो बड़े मियां, छोटे मिया सुभान अल्लाह, आम आदमी पार्टी आबकारी घोटला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला और कोर्ट से भागता है, छत्तीसगढ़ में महादेव घोटाला हुआ, लालू जी सजायाफ्ता हैं, पूरा इंडी अलायंस भ्रष्टाचार में लिप्त है। देश की जनता को तय करना है कि मोदी को मैनडेट देना है या इंडी अलायंस को देना है।”

आप दुनिया से दोस्ती करना चाहते हैं…

अमित शाह ने कहा कि विदेश नीति के क्षेत्र में यह गलत धारणा थी कि यदि आप दुनिया से दोस्ती करना चाहते हैं तो आपको राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना होगा। कई नेताओं को यह तय करने में संघर्ष करना पड़ा कि किस प्राथमिकता को बरकरार रखा जाए। बिना किसी हिचकिचाहट के मोदी जी ने निर्णय लिया कि भारत की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने लोकसभा में बताया, आतंकवाद-मॉब लिंचिंग पर नए नियम समेत IPC में क्या हुआ बदलाव
मोदी और भाजपा ने गरीब आदिवासी बेटी को महामहिम…

शाह ने यह भी दावा किया कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा को हमारी प्राथमिकता बनाने के बाद, उन्होंने भारत को ‘विश्‍वमित्र’ बनाने और सभी में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना पैदा करने का प्रयास किया, जिससे सभी को यह महसूस हुआ कि दुनिया एक बड़ा परिवार है। इस देश की राष्ट्रपति एक जनजातीय परिवार से आती हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने एक गरीब आदिवासी बेटी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाकर सभी जनजातियों का सम्मान किया। इस देश का उप राष्ट्रपति एक किसान का बेटा है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह का ऐलान, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगा CAA का नोटिफिकेशन, नहीं छीनेगी किसी की नागरिकता