ईमानदार सीएम योगी का नौकरशाही पर नहीं है कंट्रोल: शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को यूपी बार काउंसिल की पूर्व अध्यक्ष दरवेश यादव के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां शिवपाल ने दुख के इस समय में परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि दरवेश यादव का पूरा परिवार उन्हीं पर निर्भर था। उनकी हत्या के बाद परिवार की आर्थिक मदद और परिवार की सुरक्षा सबसे जरूरी है।

वहीं इस दौरान शिवपाल ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ नरम रूख अपनाते हुए कहा कि सीएम योगी ईमानदार हैं, मेहनत भी करते हैं, लेकिन मेहनत के साथ-साथ नौकरशाही पर उनका कंट्रोल नहीं है। साथ ही प्रसपा मुखिया ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है औऱ लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है, इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

यह भी पढें- सपा में प्रसपा के विलय की अटकलों पर शिवपाल ने लगाया विराम, बताई आगे की रणनीति, BJP व RSS पर भी बोला हमला

दिनदहाडे हत्याएं हो रही हैं इस पर प्रदेश सरकार को कंट्रोल करने की जरूरत है। हम इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। सीएम नही सुनेगें तो राज्यपाल से मिलेंगे और यदि राज्यपाल नहीं सुनेगें तो हम सड़कों पर उतरेंगे। दरवेश हत्याकांड में अगर न्याय नहीं मिलता है तो इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच करानी चाहिए।

यह भी पढें- मुलायम सिंह से उनके आवास पर मिलने पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश व शिवपाल भी रहें मौजूद

यहां बताते चलें कि यूपी बार काउंसिल की नौ जून को ही अध्यक्ष निर्वाचित हुई आगरा की तेज-तर्रार अधिवक्‍त दरवेश सिंह यादव की 12 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी अधिवक्‍ता मनीष शर्मा ने भी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की। वह कोमा में है

यह भी पढें- यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्‍यक्ष की आगरा कचहरी में गोली मारकर हत्‍या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली