शिवपाल का योगी सरकार पर गंभीर आरोप, “परिवार पर रखी जा रही ड्रोन से नजर, कार्यकर्ताओं के घर पुलिस कर रही छापेमारी”

शिवपाल यादव का आरोप

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा समेत दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया। अब प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परिवार पर ड्रोन से नजर रखी जा रही। हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का काम किया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान पीएसपी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पिछले चार दिनों से सपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही। उनमें से कई को गालियां दी गई हैं। जबरन गिरफ्तार किया गया है। यह लोकतंत्र की हत्या है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, लेकिन भाजपा चुनावों में तोड़फोड़ कर रही है। वहीं शिवपाल यादव ने ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को हिरासत में लिए जाने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुका तो हम लोग धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को पुलिस ने घर से हिरासत में लिया है। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- घटाई गई शिवपाल यादव की सुरक्षा, अब Z की जगह Y श्रेणी घेरे में रहेंगे

बता दें कि कुछ समय पहले ही विधायक और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव की प्रदेश सरकार ने सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी में कर दी है। इसके बाद शिवपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा से यही उम्मीद थी। अब मेरे कार्यकर्ता और समर्थक लोग मुझे सुरक्षा मुहैया कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत होगी और भाजपा उम्मीदवार की बड़ी हार होगी।

यह भी पढ़ें- सपा उम्मीदवार डिंपल के समर्थन में खुलकर उतरे शिवपाल, कार्यकर्ताओं से कहा, बहू को हर हाल में है जिताना, लग जाओ