सपा उम्मीदवार डिंपल के समर्थन में खुलकर उतरे शिवपाल, कार्यकर्ताओं से कहा, “बहू को हर हाल में है जिताना, लग जाओ”

शिवपाल यादव डिंपल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के लिए शिवपाल सिंह यादव ने सस्पेंस खत्म कर दिया है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी बहू डिंपल यादव को समर्थन देने शिवपाल ने ऐलान किया है। साथ ही इसे लेकर कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए हैं।

दरअसल बुधवार को सैफई में शिवपाल सिंह की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग हुई। बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि शिवपाल सिंह यादव ने डिंपल का समर्थन किया है। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘शिवपाल सिंह का आदेश है कि बहू डिंपल के लिए वोट करो, वो हमारी बहू है उसके लिए लगना है।’

वहीं शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं व नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि डिंपल यादव को हर हाल में जिताना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कर दिया कि सभी लोगों को डिंपल यादव को जिताना है। हमें न तो अखिलेश को देखना है… न रामगोपाल को और न धर्मेंद्र और तेजू को।

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरा परिवार एकजुट है, वो स्टार प्रचारक है। कहीं किसी तरह की कोई बात नहीं है। बीजेपी के लोग तरह-तरह की बातों को हवा दे रहे हैं। उनको जिताने के लिए सभी लोग एक साथ हैं। संभव है कि कल से प्रचार में उतरेंगे। मैं समझता हूं कि मैनपुरी के लोग हमारे साथ हैं। आज उन्होंने बैठक की है, जल्द ही कार्यक्रम बन जाएंगे और उसके बाद वे प्रचार में उतरेंगे।

यह भी पढें- डिंपल के नामांकन के बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह को याद कर कहा, हम लोग चलेंगे नेता जी के बताए रास्ते पर

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारक के रूप में शिवपाल सिंह यादव के नाम की घोषणा मंगलवार को की। सपा के प्रधान महासचिव राम गोपाल यादव द्वारा चुनाव आयोग को जो सूची भेजी गई उनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल यादव समेत 40 नाम हैं, हालांकि सोमवार को सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव के मैनपुरी में नामांकन दाखिल करने के समय शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव मौजूद नहीं थे। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट खाली हुई। यहां उपचुनाव पांच दिसंबर को होंगे और परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशी का किया ऐलान, डिंपल यादव को दिया टिकट