केशव मौर्या का सपा पर निशाना, “मैनपुरी में खिलेगा कमल, जनता ने कर दिया साइकल पंचर”

साइकल पंचर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मैनपुरी। लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य का नामांकन व कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। केशव मौर्या ने कहा कि कमल खिलने का युग आ गया है और साइकल को जनता ने पंचर कर दिया है। दरअसल यहां पांच दिसंबर को चुनाव कराया जाना है। यहां रघुराज सिंह शाक्य का मुकाबला सपा की डिंपल यादव से है।

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा, ‘आजमगढ़ में कमल खिल चुका है, रामपुर में कमल खिल चुका है, गोला उपचुनाव में कमल खिल चुका है, मैनपुरी उप चुनाव में कमल खिलेगा, रामपुर विधान सभा उप चुनाव में कमल खिलेगा। ये कमल खिलने का युग आ गया है, साइकिल को जनता ने पंचर पर दिया है।’ जब उनसे पूछा गया कि अभी तक मैनपुरी लोकसभा में भाजपा नहीं जीत पाई है तो उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का हमारा नेतृत्व भी सम्‍मान करता था। पार्टी भी सम्मान करती थी, इसलिए उनके खिलाफ प्रचार नहीं करते थे।

यह भी पढ़ें- पांच दिसंबर को होगा मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा का उपचुनाव, आठ को आएगा परिणाम

इसके अलावा शिवपाल अखिलेश के बीच नाराजगी का भाजपा को फायदा मिलने के सवाल पर केशव मौर्या ने कहा कि हम किसी की नाराजगी का फायदा नहीं उठाते, हम तो लोगों की सेवा करने का अवसर मांग रहे हैं और निश्चित तौर से रघुराज शाक्य जीतेंगे।

आगे कहा कि फिरोजाबाद, बदायू, आजमगढ़ और रामपुर जिसे समाजवादी पार्टी अपना गढ़ समझती थी वो अब कमल के फूल का गढ़ है। शिवपाल यादव का सहयोग लेने के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी सहयोग करेगा उसका सबका स्वागत है। कमल खिलाने के लिये लोग तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- मैनपुरी, रामपुर व खतौली उपचुनाव के उम्‍मीदवारों का भाजपा ने किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट