सपा को शिवपाल यादव का जवाब, बेहतर होता कि मुझे विधायक दल से देते हटा

शिवपाल का तंज
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी द्वारा उन्हें भेजी गई चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा मुखिया का नाम लिए बिना निशाने पर लिया। शिवपाल यादव ने लेटर पर कहा कि बेहतर होता कि वे मुझे विधायक दल से हटा देते। ‘मुझे पता चला कि मुझे आधिकारिक आजादी दी गई है। मुझे लगता है कि यह अपरिपक्वता है।’

मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा, ‘मुझे यह पता चला कि मुझे आधिकारिक स्वतंत्रता दे दी गई है। मुझे लगता है कि यह अपरिपक्वता है। जब मैंने चुनाव लड़ा, तो मैंने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। यह बेहतर होता कि वे मुझे विधायक दल से हटा देते।’

यह भी पढ़ें- सपा ने शिवपाल व राजभर को लेटर जारी कर कहा, जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां जाने के लिए स्वतंत्र

उल्लेखनीय है कि सपा की ओर से शनिवार को शिवपाल और सुभासपा नेता ओपी राजभर के नाम चिट्ठी जारी की गई थी। इस चिट्ठी में कहा गया था कि उन्हें जहां ज्यादा सम्मान मिलता हुआ दिखाई देता है वे वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। पिछले कुछ समय से सपा के साथ दोनों नेताओं के संबंध तल्ख चल रहे थे।

शिवपाल ने चिट्ठी जारी होने के थोड़ी देर बाद ही कह दिया था कि वह इसे स्वीकार करते हैं, हालांकि उन्होंने तंज भरे लहजे में यह जरूर कहा था कि वह तो पहले से स्वतंत्र हैं और इस आधिकारिक आजादी के लिए आभार जताते हैं।

यह भी पढ़ें- SAPA के पत्र पर शिवपाल का जवाब, सिद्धांत व सम्मान से समझौता नहीं, ओपी राजभर ने कहा, सपा ने दिया तलाक हमने किया कबूल