शिवपाल का सपा सुप्रीमो पर निशाना, अखिलेश ने मेरा व मुलायम सिंह तक का किया अपमान, कट्टर सपाई नहीं कर सकते इसे बर्दाश्त

मुलायम सिंह का अपमान
मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव। (फाइल फोटो)।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के बाद आज एक बार फिर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने भतीजे व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश ने मेरा और मुलायम सिंह यादव तक का अपमान किया है। उन्होंने यह भी कह दिया है कि मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर अखिलेश ने उनका अपमान किया है और एक कट्टर सपाई नेता जी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते।

दरअसल शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए यशवंत सिन्हा का समर्थन करने को लेकर अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता जी का अपमान करता है, उसका समर्थन हम कभी नहीं कर सकते। अपने बयान में शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी को आइएसआइ एजेंट कहने वाले का हम कभी समर्थन नहीं कर सकते। सपा के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का कभी समर्थन नहीं करेंगे।

इससे पहले भी शिवपाल ने अखिलेश को एक पत्र भी लिखा था और कहा था कि यह नियति की अजीब विडंबना है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेता जी को उनके रक्षा मंत्री के काल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का अखिलेश को लेटर, नेताजी को ISIS का एजेंट बताने वाले यशवंत सिन्हा को समर्थन कर मजाक बनकर रह गई सपा

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी को राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर एक अदद समाजवादी विरासत वाला नाम न मिला। इसके साथ उन्होंने कहा कि आप कहते हुए मुझे दुख और क्षोभ हो रहा है कि जो समाजवादी कभी नेताजी के अपमान पर आग बबूला हो जाते थे, आज उसी विरासत के लोग नेताजी को अपमानित करने वाले व्यक्ति का राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन कर रहे हैं।

दूसरी ओर अखिलेश ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करूंगा। देश में कोई ऐसा होना चाहिए जो सरकार को समय-समय पर अर्थव्यवस्था की स्थिति बता सके। श्रीलंका का हाल देखिए। इसलिए राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए जो समय-समय पर यह कह सके।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने किया राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान, बताई वजह, अखिलेश पर भी साधा निशाना