इंदौर से पुणे जा रही बस रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई लापता

नदी में गिरी बस

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई है। बस में महिलाओं और बच्चों समेत 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनडीआरफ की टीम ने 15 लोगों को रेसक्यू किया गया है, जिनमें कई घायल भी हैं। साथ ही 15 यात्रियों के शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही बस को भी क्रेन के जरिए निकाला जा चुका है। बस में सवार कई यात्री दोपहर तक लापता बताए जा रहे थे, टीमें उनकी तलाश नदी में कर रही थीं।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह दस बजे हुआ। बताया जा रहा है कि रॉग साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने के दौरान बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलटाका पुलिस ने मोर्चा संभाला और बचाव के लिए गोताखोर को लगाया। नदी में गिरने वाली बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है, जिसे एसटी भी कहा जाता है। बस सुबह पुणे से इंदौर के लिए रवाना हुई थी।

खलघाट में हादसे से पहले बस ने दस मिनट का ब्रेक लिया था, जिसके बाद खलघाट से बस निकली और सुबह पौने दस बजे नर्मदा में गिरी गई। बताया जा रहा है कि हादसा सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान हुआ। एक्सीडेंट रोकने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। 15 शव नदी से निकाले जा चुके हैं। बस में 55 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। बाकी यात्रियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गईं है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने मारी पिकअप को टक्‍कर, सगे भाईयों समेत छह की मौत, आधा दर्जन घायल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने धार जिले के खलघाट में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने की मांग की और लोगों को जल्द राहत पहुंचाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- रामपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईटेंशन बिजली खंबे से टकराकर खाई में पलटी तेज रफ्तार कार, छह की मौत