दर्शन के लिए यूपी आ रही बस को ट्रक ने मारी टक्‍कर, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल

श्रद्धालुओं की मौत
घटनास्थल पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रक द्वारा खड़ी बस को टक्‍कर मारने के बाद मची चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही राहत बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस व रेस्‍क्‍यू टीम ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टपार्टम के लिए भेजा। यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी।

मिली जानकारी के मु‍ताबिक एनएस-21 पर स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र हंतरा पुल पर यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी। हाइवे पर नदबई थाना इलाके में हंतरा पुल पर बस खराब हो गई। ड्राइवर बस को खड़ी कर ठीक करने की कोशिश करने में लग गया। तभी पीछे से आए ट्रक ने बस में टक्कर मार दी जिससे ये दुर्घटना हुई। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 यात्रियों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा दर्शन के लिए जा रहें श्रद्धालुओं से भरी थी।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी बस भावनगर से मथुरा दर्शन करने जा रही थी। यह हादसा भोर में करीब पांच बजे घटित हुआ। हादसे में मरने वालों में छह महिला और पांच पुरुष शामिल हैं।

बताया जा रहा है सभी मृतक और घायल भावनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा खड़ी बस में अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मारने से ये हादसा हुआ है। वहीं भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने बताया, “भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मोड़ से गुजरते समय खाई में गिरा वाहन, सात की मौत