उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, भक्तों से भरी जीप खाई में गिरी, नौ श्रद्धालुओं की मौत

दर्दनाक‍ सड़क हादसा
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। गुरुवार को मुनस्यारी से गुजर रही भक्तों से भरी एक जीप खाई में पलट गई। इस भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस एक्सीडेंट के बाद से दो लोग लापता भी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि ये सभी भक्त बागेश्वर के शामा से दर्शन कर लौट रहे थे। इसके बाद ये लोग आगे और भी मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन चालक का अचानक जीप से नियंत्रण चला गया और जीप खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण है कि जीप पलटकर 600 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिससे जीप के परखच्चे उड़ गए हैं। कंटीली झाड़ियों और गड्ढों में गिरने की वजह से नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं जीप के पलटते ही वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत बचाव के लिए नीचे उतरना शुरू हो गए। साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव काम में जुट गई। पुलिस की मानें तो मरने की संख्या में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मोड़ से गुजरते समय खाई में गिरा वाहन, सात की मौत

फिलहाल घटना के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। कहीं जीप ओवरलोड तो नहीं थी, क्या चालक किसी मादक पदार्थ का सेवन करने के बाद गाड़ी चला रहा था। ऐसे कई सवाल है जो फिलहाल जांच के घेरे में हैं। इसके साथ ही लापता दो लोगों की तलाश भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कटरा जा रही बस खाई में गिरी, दस यात्रियों की मौत, कई घायल