UP: मरीज ले जा रही एंबुलेंस की DCM से टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत सात की मौत

बरेली में सड़क हादसा

आरयू वेब टीम। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पांच सदस्‍य एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झुमका चौराहे पर एक एम्बुलेंस और डीसीएम में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, यातायात प्रभावित न हो मौके से एम्बुलेंस को एक तरफ करवा दिया  है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा क्षेत्र में सुबह छह बजे के करीब यह सड़क हादसा हुआ। शंखा पुल के पास एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंबुलेंस पहले सही दिशा में आ रही थी, फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद सामने से आ रहे डीसीएम से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज धमाका हुआ। लोग दौड़कर पहुंचे। चीख-पुकार की कोई आवाज नहीं थी। एक झटके में ही सात लोगों की मौत में हो गई।

बताया जा रहा कि दरअसल खुर्शीद अपनी पत्नी समीरन बेगम का कैंसर इलाज करा रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर कल दिल्ली के लिए निकले थे। एंबुलेंस में उनके साथ उनका बेटा आरिफ था। साथ में बहन सगीर बानो भी थीं। गांव के ही जफर को भी साथ लेकर गए थे। दिनभर कोशिश की, लेकिन भर्ती नहीं करा सके। पत्नी को लेकर वापस लौट रहे थे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मीरगंज के पास हादसा हो गया। इसमें खुर्शीद, उनकी बहन, बेटा और पत्नी की मौत हो गई। जफर ने भी दम तोड़ दिया। एंबुलेंस चालक मेहंदी खां का शव फंसा होने की वजह से गाड़ी को काटकर निकाला गया। मेहंदी खां भोजीपुरा के रमपुरा गांव के रहने वाले थे। हादसे के पीछे की वजह एम्बुलेंस के ड्राइवर को नींद का आना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- रामपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईटेंशन बिजली खंबे से टकराकर खाई में पलटी तेज रफ्तार कार, छह की मौत

इस संबंध में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एंबुलेंस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। एक ही परिवार के पांच लोग थे। एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। यह सभी पीलीभीत के पहाड़गंज के रहने वाले थे। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। यह सभी दिल्ली से लौट रहे थे। परिवार के एक सदस्य को एम्स में दिखाने गए थे। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इंस्पेक्टर उपासना यादव व भतीजे की सड़क हादसे में मौत, चार्ज लेने जा रही थीं कानपुर