राज्यसभा चुनाव के लिए BJP के आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM योगी रहें मौजूद

राज्यसभा चुनाव नामांकन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के आठ प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन कर दिया है। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे।

भाजपा के आठ राज्यसभा प्रत्याशियों में राधामोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, लक्ष्मीकांत वाजपेई, संगीता यादव, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, के लक्ष्मण और मिथिलेश कुमार ने आज नामांकन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- UP राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की छह प्रत्याशियों की लिस्ट

गौरतलब है कि 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए दस जून को राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इन  सीटों के लिए सदस्यों के कार्यकाल जून से अगस्त के बीच समाप्त होने हैं। वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है। भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम दलों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं, इस बार कई दिग्गज नेताओं के पत्ते कट गए हैं।

यह भी पढ़ें- 2024 में यूपी से 75 सीटें जीतने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगी भाजपा: CM योगी