पुरुलिया में बोलीं ममता बनर्जी, ‘2024 में BJP की नो एंट्री’

पुरुलिया में ममता बनर्जी

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र में शासित नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि, बंगाल का बकाया भुगतान नहीं करने और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विरोधी दल के नेताओं को परेशान करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि बंगाल का बकाया पैसा नहीं देंगे, तो विदा लें। उनके लोगों ने गलती की, इसलिए वे चुनाव हार गए, लेकिन साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को विदाई दें। 2024 में भाजपा की नो एंट्री होगी।

ममता ने कहा, “पुरुलिया में हमारे लोगों ने गलती की, इसलिए हम पुरुलिया में हार गए,लेकिन भाजपा जीत के बाद से इस इलाके में नजर नहीं आई है। यहां के भाजपा नेता और सांसद गायब हैं। हमारी सरकार हमेशा जनता के साथ है। भाजपा सीपीएम-कांग्रेस हमें बदनाम कर रही है। भाजपा सरकार हमारा पैसा छीन रही है।” ममता बनर्जी ने जिले के टीएमसी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का आह्वान करते हुए कहा कि जो इस इलाके से जीते हैं। वह काम नहीं करते हैं, हालांकि लोकसभा चुनाव हम हारे थे, लेकिन निकाय चुनाव जीते हैं। कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा।

उन्होंने कहा किरघुनाथपुर 72 हजार करोड़ निवेश होगा. पुरुलिया में फिल्म सिटी बनेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार यहां से जीएसटी ले रही है, लेकिन हमारे हक को भी देने में देरी की जा रही है। भाजपा व केंद्र सरकार की गंदी राजनीति के कारण ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक, युवा, छात्र, महिला, आदिवासी, खेत मजदूर, ओबीसी सभी को एकजुट होकर केंद्र के इस नीति के खिलाफ पांच व छह जून को बूथ स्तर पर आंदोलन करना होगा, भाजपा जवाब दो, प्रधानमंत्री जवाब दो नारे के साथ आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पैसा नहीं दे रही है, तो विदा ले।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का खुलासा, सॉफ्टवेयर कंपनी ने विवादित पेगासस पश्चिम बंगाल पुलिस को बेचने की रखी थी पेशकश

ममता बनर्जी ने कहा कि ईडी और सीबीआई के नाम पर विरोधी दल के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, लेकिन नोट बंदी के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। बीजेपी मंत्री और नेताओं को सीबीआई और ईडी गिरफ्तार करें। किसी की हिम्मत नहीं है, जो विरोध करे। मुझमें हिम्मत है कि मैं विरोध करती हूं। यह हिम्मत हमें बंगाल के लोगों से मिलती है, लेकिन यह तय है कि 2024 में यह सरकार नहीं होगी। साल 2024 बीजेपी को लिए नो एंट्री है।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का विपक्षी पार्टियों से आह्वान, देश का लोकतंत्र खतरे में, एकजुट होकर करें भगवा पार्टी का मुकाबला