कानून-व्‍यवस्‍था और बिजली की बढ़ती दरों को लेकर मायावती का योगी सरकार पर हमला, कही ये बातें

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थिति पर और बिजली की दरों में बढ़ोतरी के दायरे में निम्न आय वर्ग के लोगों को शामिल किए जाने पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य की जनता त्रस्त है।

बसपा सुप्रीमो ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के साथ-साथ सर्वसमाज की बहन- बेटियों की जान एवं इज्जत-आबरू के सम्बंध में अराजकता जैसी स्थिति अति-दुःखद और अति-चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा, “सरकारी दावों के विपरीत पूरे प्रदेश में हर प्रकार के जघन्य अपराधों की बाढ़ से जनता में त्राहि-त्राहि है।”

यह भी पढ़ें- जानें मायावती को क्‍यों कहना पड़ा, अब पछताने से क्‍या होगा जब चिड़िया चुग गई खेत

वहीं भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए बसपा मुखिया ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि यूपी की त्रस्त जनता व बीपीएल परिवारों पर भी बिजली की दरों में भारी वृद्धि करके उन्हें तेज झटका देने की सरकारी तैयारी घोर निन्दनीय है।

यह भी पढ़ें- मायावती के बदले सुर, योगी सरकार को बताया सख्‍त व संवेदनशील, लापता AN32 विमान, हमीरपुर में मासूम से गैंगरेप व हत्या और बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें

इस दौरान मायावती ने सवाल करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद क्या बीजेपी सरकार इसी रूप में यूपी की 20 करोड़ जनता को आघात पहुंचाएगी? यह वृद्धि सौभाग्य को दुर्भाग्य योजना में नहीं बदल देगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी बसपा सुप्रीमो अकसर ही यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधती रही हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती के अलग होने पर बोले अखिलेश, साइंस का स्टूडेंट रहा हूं, कई बार सफलता नहीं मिलती, लेकिन कमी लग जाती है पता