सदन में IAS अफसर की मौत को लेकर हंगामा, घिरी योगी सरकार

पुलिस की गोली
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। यूपी विधानसभा के दोनों सदनों में चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरु हुई। सदन में आज हंगामे की मुख्‍य वजह कर्नाटक कैडर आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थिती में हुई मौत बनी। आईएएस की मौत को लेकर विपक्षिय दल ने योगी सरकार को घेरा।

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्‍यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्‍थगित

सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आईएएस अनुराग तिवारी की मौत को हत्या बताते हुए सदन से वॉक आउट की धमकी दी। जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि आईएएस अनुराग के परिजनों के मुताबिक वह कर्नाटक सरकार में हजारों करोड़ के घोटाले का खुलासा करने वाले थे। साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 4 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर विसरा सुरक्षित कराया गया है। आईएएस की मौत के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो रही है।

विधानसभा में प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- विधानसभा में हंगामे के बीच योगी ने कहा, UP में होगा कानून का राज

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन 300 से 500 कर दी गई है। साथ ही तहसील स्तर पर पेंशन योजना का समाधान किया जाएगा। समाधान दिवस में तहसील स्तर पर दिव्यांगों की समस्याएं दूर होंगी।

विधानसभा में गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक और बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ने पुलिस पर जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने विधान सभा सदस्य की गरिमा का ख्याल भी नहीं रखा।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

विनय शंकर तिवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा​ कि राजनीतिक द्वेष की वजह से हो सकता है मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज हो और ये भी हो सकता है कि मेरी हत्या भी करवा दी जाए। इन आरोपो पर सदन में राज्य सरकार की तरफ से सुरेश खन्ना ने जवाब दिया कि लूट के 66 लाख रुपए बरामद करने के लिए पुलिस ने ये कार्रवाई की थी। सोनू नाम के व्यक्ति को लेकर ये जानकारी थी कि वह हरिशंकर तिवारी के हाते में छिपा हुआ है। इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

विधान परिषद में भी आईएएस की मौत और बदहाल कानून व्‍यवस्‍था को लेकर  हुआ हंगामा

वहीं विधान परिषद में भी कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने आईएएस अनुराग तिवारी की मौत और बदहाल कानून व्‍यवस्‍था को लेकर जमकर हंगामा  किया। शून्य काल में विधान परिषद में आईएएस की मौत पर चर्चा हुई। वहां मौजूद सपा सदस्‍यों ने राजधानी में आईएएस की हत्‍या का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की पारदर्शिता का सबूत है विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण: भाजपा

सदन मे सपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि जिस जमीन को लेकर मुझे फंसाया जा रहा है, वह मेरी मां की जमीन है। बुक्कल का साथ देते हुए नेता विरोधी दल अहमद हसन ने मांग की कि उच्‍च एजेंसी से जांच की जाए। अहमद हसन ने कहा कि मैंने किसी का गलत बात में साथ नहीं दिया है। इस पर नेता सदन दिनेश शर्मा ने कहा कि इसकी कोई लिखित सूचना नहीं है। यह नियम विरुद्ध है, जो भी होगा उसकी निष्पक्ष जांच होगी।