आरयू ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा सत्र के कार्यवाही का सीधे प्रसारण एवं प्रदेश के संवैधानिक मुखिया को राष्ट्रपति भवन के एडवाइज के अनुरूप प्रोटोकाल देकर नई परम्परा की शुरूआत करने पर भाजपा ने कहा है कि इन फैसलों से विधायिका की कार्यवाही में पादर्शिता आएगी। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि इन फैसलों से विधायिका की कार्यवाही में और पारदर्शिता आएगी।
यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्थगित
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा की कार्यवाही अब जनता सीधे देख सकेगी। जिससे उसको अपने जन प्रतिनिधि द्वारा जनहित व क्षेत्र सम्बन्धित विषयों पर करने वाले प्रयासों की जानकारी मिले सकेगी। इससे सदन की कार्यक्षमता व निष्पक्षता भी बढेगी। इस निर्णय ने एक बार फिर सबित कर दिया है कि योगी सरकार हर क्षेत्र में पारदर्शिता की पक्षधर हैं।
मनीष शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा को सुचारू ढंग से चलाने के पक्ष में हैं, जिससे प्रदेश की जनता की जो अपेक्षा विधानसभा से है वह पूरी हो सके। पूर्व की सपा-बसपा सरकारों पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया कि पिछली सरकारें विधानसभा खानापूर्ति के लिए चलाती थी।
यह भी पढ़ें- 23 दिन के 60 फैसलों से योगी सरकार ने जनता को दिखाए अच्छे दिन: मनीष शुक्ला
जबकि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक तरीके से जनता की अपेक्षा पूरी हो इसके लिए अधिकतम दिन विधानसभा चलाना चाहती है। विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री इसके लिए लगातार विपक्ष से सहयोग करने को भी कह रहें हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के नए प्रोटोकाल का अनुपाल कर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रपति भवन द्वारा पूर्व वर्ती सरकार के दौरान जारी एडवाइजरी का अनुपालन किया है।
यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जाने आधे घंटे चली योगी की तीसरी कैबिनेट में लिए गए कौन से आठ अहम फैसले
अब राज्यपाल अभिभाषण के लिए जब विधानसभा परिसर में पहुंचेगें तो उनके स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति व प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानभवन के गेट पर पहुंचकर स्वागत करेगें और शोभायात्रा द्वारा सभा मण्डल तक पहुचेगें।