“मन की बात” में मोदी ने जीएसटी को बताया ईमानदारी की जीत, राज्‍यों को दिया इसकी सफलता का क्रेडिट

संसदीय दल की बैठक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रधानमंत्री ने अपने विचारों को देशवासियों से साझा कर किया। मोदी ने भारत-अफगानिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच को याद किया, साथ ही उन्‍होंने जीएसटी की पहली सालगिरह आने से पहले इसकी सफलता का क्रेडिट राज्यों को दिया।

उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन वन टैक्स’ देश के लोगों का सपना था, जो अब हकीकत में बदल चुका है। जीएसटी की सफलता के लिए राज्यों ने मिलकर काम किया और इसे सफल बनाया। उन्होंने जीएसटी को ईमानदारी की जीत करार दिया। वहीं बेंगलुरु में हुए भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए मोदी ने अफगानी स्टार बॉलर राशिद खान के खेल की सराहना करते हुए कहा कि यह मैच यादगार रहेगा। मुझे यह मैच इसलिए याद रहेगा, क्योंकि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो खिंचवाई।

यह भी पढ़ें- मन की बात की बात में बोले मोदी, संप्रदाय, धर्म, आस्‍था या व्‍यक्ति के नाम पर हिंसा की इजाजत नहीं

योग दिवस पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि योग दिवस पर अलग ही नजारा था, जब पूरी दुनिया एकजुट नजर आई। सऊदी अरब में पहली बार ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ और मुझे बताया गया है कि बहुत सारे आसन महिलाओं ने किए। लद्दाख की ऊंची चोटियों पर भारत और चीन के सैनिकों ने एकसाथ मिलकर योगाभ्यास किया।

वायु सेना की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वायुसेना के हमारे योद्धाओं ने तो बीच आसमान में धरती से 15 हजार फुट की ऊंचाई पर योगासन करके सबको आश्‍चर्यचकित कर दिया। यह देखने वाला नजारा था कि उन्होंने हवा में तैरते हुए किया, न कि हवाई जहाज में बैठ कर।

इस दौरान पीएम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना था भारत हर क्षेत्र में औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर हो, कुशल और समृद्ध हो। वे चाहते थे कि भारत बड़े उद्योगों को डेवल्‍प करे। मुखर्जी के लिए, जो सबसे महत्वपूर्ण बात थी, वो थी भारत की अखंडता और एकता। हम हमेशा मुखर्जी के एकता के संदेश को याद रखें, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ, भारत की प्रगति के लिए जी-जान से जुटे रहें।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले मोदी, संघर्षरत दुनिया को एकजुट करने वाली सबसे बड़ी ताकत बना योग