वाराणसी के DM के बाद SSP का भी तबादला, सात जिलों के बदले कप्‍तान, कुल 11 IPS अफसरों को मिली नई तैनाती, देखें लिस्‍ट

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिलाधिकारी का तबादला करने के बाद रविवार को योगी सरकार ने वहां एसएसपी आरके भारद्वाज को भी हटा दिया है। वाराणसी के नए कप्‍तान के रूप में सीतापुर में बतौर एसपी तैनात रहें सुरेशराव आनंद कुलकर्णी को नियुक्‍त किया गया है। जबकि आरके भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक प्रशासन, डीजीपी मुख्‍यालय लखनऊ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत पांच IPS अफसरों का तबादला, जानें अब कहां मिली तैनाती

कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने के दावों के साथ रविवार को प्रदेश सरकार ने वाराणसी के अलावा सहारनपुर और मथुरा जिले के एसएसपी को भी बदल दिया है। इतना ही नहीं सीतापुर, हमीरपुर, जौनपुर व शामली के पुलिस अधीक्षकों को भी वहां से हटाकर नई तैनाती की गयी है।

यह भी पढ़ें- 37 IAS के बाद 43 IPS अफसरों का तबादला, गोरखपुर समेत 22 जिलों के कप्‍तान बदलें, देखें लिस्‍ट

आज तीन जिलों के एसएसपी व चार जिलों के एसपी समेत कुल 11 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। नीचें जाने किसी कहां मिली तैनाती-

11 आइपीएस अफसरों का तबादला

यह भी पढ़ें- सात IAS अफसरों का तबादला, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत चार जिलों के DM बदले