UP: सरकार ने 34 IPS अफसरों को दिया नये साल का तोहफा, SSP से DIG के पद पर हुए प्रमोट

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नए साल से पहले प्रदेश सरकार ने आइपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। शासन ने गुरुवार को यूपी के 34 आइपीएस अफसर की प्रमोशन की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची में साल 2010 बैच के अधिकतर अफसर शामिल है। हालांकि प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की नवीन तैनाती का अभी जिक्र नहीं किया गया है।

गुरुवार को गृह विभाग ने 2009 और 2010 बैच के आइपीएस अधिकारियों के एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में तेज तर्रार अफसर कलानिधि नैथानी, वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, राहुल राज व गौरव सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

इन सभी आइपीएस अफसरों को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में रोहन पी कनव, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्दर, सत्यार्थ अनिरुद्ध, राठौर किरीट कुमार हरि भाई, शिव हरि मीणा भी हैं।

यह भी पढ़ें- ADG व IG पर आरोप लगाने वाली SP पूजा यादव हटाईं गई, यूपी में हुआ दो IPS अफसरों का तबादला

इसके अलावा आइपीएएस अफसर शैलेश कुमार यादव, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, राम जी सिंह यादव, संजय सिंह, रामकिशन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरण यादव, राशिद खान, प्रमोद कुमार तिवारी, एस आनंद, राजीव नारायण मिश्रा, सुनील कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप गुप्ता,डॉ. ओंकार सिंह का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें- DGP के PRO समेत यूपी में आधा दर्जन PPS अफसरों का ट्रांसफर