DGP के PRO समेत यूपी में आधा दर्जन PPS अफसरों का ट्रांसफर

तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों यूपी में हो रहे तबादलों का सिलसिला जारी है। पुलिस विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के छह अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीजीपी के पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी समेत छह अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव हुआ है।

इस ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रोटोकॉल जनपद अयोध्या के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक जनसंपर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक यूपी के पद पर तैनाती दी गई है। एएसपी अभिसूचना वाराणसी के पद पर तैनात अयोध्या प्रसाद सिंह को एएसपी यातायात जनपद अयोध्या के पद पर भेजा गया है।

वहीं एएसपी नगर इटावा के पद पर तैनात कपिल देव सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पीआरओ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात अभय नाथ त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले इनका ट्रांसफर अपर पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं प्रवृत्ति बोर्ड लखनऊ के पद पर किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ADG व IG पर आरोप लगाने वाली SP पूजा यादव हटाईं गई, यूपी में हुआ दो IPS अफसरों का तबादला

इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआइडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुरक्षा लखनऊ में तैनात आशीष श्रीवास्तव का पिछले दिनों अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। यह अपने वर्तमान पद अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पर तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी में IPS अफसरों का तबादला, विनीत जायसवाल को मिली गोंडा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी