पुलिस विभाग में दस PPS अफसरों का तबादला

डिप्टीे एसपी का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। ‌यूपी में दस पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसे लेकर शनिवार को दो लिस्ट जारी की गई है, जिसमें छह और चार पीपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है। पिछले दो दिनों में अब तक 36 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

1- पुलिस उपाधीक्षक, साईबर क्राइम थाना अलीगढ के पद पर तैनात नीलम शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक एटीसी सीतापुर भेजा गया है।

2- पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राइम थाना बरेली के पद पर तैनात ललितमणि त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ नियुक्त किया गया है।

3- पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, मुख्यालय, लखनऊ सम्बद्ध सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ में तैनात विवेक रंजन राय को पुलिस उपाधीक्षक, साईबर क्राइम गौतमबुद्धनगर भेज गया है।

4- पुलिस उपाधीक्षक, एटीसी सीतापुर में पोस्ट अशोक कुमार वर्मा – II को पुलिस उपाधीक्षक, सर्तकता अधिष्ठान, मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- ADG जोन लखनऊ-वाराणसी समेत आठ IPS अफसरों का तबादला, दर्जनभर PCS अधिकारियों की भी बदली कुर्सी
इनका भी बदला कार्य क्षेत्र-

• इसके साथ ही संजय कुमार सिंह जोकि वर्तमान में सहायक सेनानायक, 26वीं वाहिनी, पीएसी, गोरखपुर में तैनात थे। उन्हें स्टाफ आफीसर / पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर भेजा गया है।

• राकेश प्रताप सिंह सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी, पीएसी, लखनऊ को स्टाफ आफीसर / पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ भेजा गया है।

• सहायक सेनानायक, 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर परमानन्द पाण्डेय को स्टाफ आफीसर / पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी के पद पर नियुक्त किया गया है।

• पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस लखनऊ ओजस्वी चावला को स्टाफ आफीसर / पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, आगरा भेजा गया है।

• सहायक सेनानायक 04वीं वाहिनी, पीएसी, प्रयागराज में तैनात कुशलपाल सिंह को स्टाफ आफीसर / पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज में तैनाती मिली है।

• सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू कानपुर नगर के पद पर तैनात सूक्ष्म प्रकाश को स्टाफ आफीसर/पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- DGP के PRO समेत यूपी में आधा दर्जन PPS अफसरों का ट्रांसफर